बिलासपुर। सकरी के ग्राम घुरू में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते बाप और बेटे ने मिलकर दिनदहाड़े बीच सड़क चाकू से वार कर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम घुरू निवासी संतोष यादव(32) गैरेज संचालक थे। उनकी गांव के रहने वाला संतोष सूर्यवंशी के साथ पुरानी रंजिश थी।
मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे संतोष यादव अपने गैरेज में काम कर रहे थे। इसी दौरान वे टहलने के लिए अभिषेक किराना दुकान के पास गए। वहां संतोष सूर्यवंशी के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। उसी समय संतोष सूर्यवंशी का बेटा सुरेंद्र उर्फ लालू सूर्यवंशी भी पहुंच गया। विवाद बढ़ने परबाप और बेटे संतोष यादव के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान दोनाें ने चाकू से संतोष यादव के पेट, पीठ, सीने समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार वार किए। इससे संतोष खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। मारपीट की सूचना मिलते ही संतोष यादव के स्वजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल संतोष यादव को आटो से अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद छिप गए थे आरोपित घटना के बाद आरोपित सुरेंद्र और उसका पिता संतोष सूर्यवंशी मौके से फरार हो गए।पुलिस टीम खोजबीन कर आरोपित सुरेंद्र को तिफरा के नया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि घटना में उसका पिता संतोष सूर्यवंशी भी शामिल था। आरोपित संतोष अपने पड़ोसी के घर पर छिप गया था। पुलिस टीम घेराबंदी कर आरोपित संतोष को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।