बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी आफत

Weather Forecast Today : देशभर से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा कई राज्यों में आज (18 अक्टूबर) भारी बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट (IMD Alert for Rain) जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है, जिसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में पारा तेजी से लुढ़कने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से देश में अन्य हिस्सों में मौसम ठंडा (Winter) होने लगा है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव का केंद्र

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल में दबाव का केंद्र बन रहा है और इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ की भी स्थिति बन रही है. अरब सागर में भी कर्नाटक और कोंकण तट के पास निचले क्षोभमंडल में एक नया चक्रवात का दबाव केंद्र बनता दिख रहा है. इस वजह से देश के कई राज्यों में अगले हफ्ते में बारिश होने की आशंका है.

इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने आज (18 अक्टूबर) तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार में बारिश की आशंका जताई है. स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार, आज (18 अक्टूबर) केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों मे बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ, मणिपुर और मिजोरम के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.

इन राज्यों में अगले तीन दिन बारिश के आसार

इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण-पश्चिम के राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन यानी 20 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और कर्नाटक के अलावा लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार (Rainfall Alert) है.

 

Also Read BCCI News President: रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

Weather Forecast Today मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले हफ्ते झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप, कर्नाटक, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना में बारिश होने की संभावना है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज