प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 3% बढ़ाकर 58% करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से लिया गया ये एक महत्वपूर्ण कदम है। खबर के मुताबिक, यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी होगा। यूं कहें कि सरकार ने दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है। अमूमन देखा जाता है कि सरकार फेस्टिवल सीजन के आस-पास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।
इससे पहले कब बढ़ा था DA
सरकार ने अब से पहले 1 जनवरी, 2025 से महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी को फायदा मिला था। इस बढ़ोतरी के बाद, महंगाई भत्ता, बेसिक सैलरी के 53% से बढ़कर 55% हो गया था।
फैमिली पेंशनभोगियों पर भी लागू
खबर के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनहोल्डर्स और फैमिली पेंशनभोगियों पर भी लागू होगी। जैसे ₹30,000 मूल वेतन वाले कर्मचारी को प्रति माह ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे, जबकि ₹40,000 वेतन वाले कर्मचारी को ₹1,200 अतिरिक्त मिलेंगे। तीन महीनों में, बकाया राशि कुल ₹2,700 से ₹3,600 होगी, जो त्योहारों के समय पर राहत प्रदान करेगी।
ओडिशा सरकार ने हाल ही में किया था डीए में बढ़ोतरी का ऐलान
बताते चलें कि अभी हाल ही में ओडिशा सरकार ने राज्य के
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के कर्मचारियों को वित्तीय राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एक बड़ी घोषणा की थी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दीपावली से ठीक पहले PSU के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस ताजा बढ़ोतरी से ओडिशा के पीएसयू कर्मचारियों का मिल वाला कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा।