अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी ने जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को एक पत्र जारी कर कहा कि कृषकों के द्वारा खेतों / मकान बाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक स्थान में किए गए बोरवेल को खुला छोड़ दिया जाता है जिसके कारण दुर्घटना होने व जान – माल की क्षति होने की संभावना रहती है । वर्तमान में 11 जून 2022 को जिला जांजगीर के ग्राम पिहरीद, मालखरौदा क्षेत्र के एक 10 वर्षीय बालक 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया । ऐसी दुर्घटना जिला बेमेतरा अंतर्गत ना घटे इसके लिए समस्त ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर ग्रामवासियों को सूचित करें । जिन व्यक्तियों के बोरवेल खुले पड़े है , उसे ढंकने की तत्काल उचित व्यवस्था करें ।