ब्रेकिंग: Raigarh News : शहर में अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

Raigarh News गुरूवार को शहर में निगम की टीम ने अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जमकर बुलडोजर चला । आज सुबह से शहर के सुभाष चौक, एसपी ऑफिस कार्यालय स्टेशन रोड़ पर बुलडोजर चलवा कर अवैध कब्जे हटाये जा रहे हैं।

Also Read  Royal Enfield ने दिखा दी अपनी नई बाइक की झलक

Raigarh News सड़क व नाली के उपर अवैध अतिक्रमण करते हुए निर्माण कर फूटकर, ठेले, गुमटी, और पसरा लगाया जा रहा है जिसके चलते नाली सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। वही सड़क की चौड़ाई कम होने से आवागमन करने वालो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए आज सुबह से ही निगम की टीम ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को तोड़ते हुए सड़क व नाली से कब्जा मुक्त करा रहा है। सुभाष चौक सब्जी मंडी के पास से अतिक्रमण हटाव अभियान शुरू हुआ है जो सुभाष चौक,स्टेशन चौक,सत्तीगुडी चौक से लेकर कोतरा रोड़ थाने तक जाएगी। विवाद की स्थित से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। कब्जा हटाए जाने को लेकर कहीं कही हल्का विरोध भी हो रहा है।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज