टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एशिया कप के किसी एडिशन में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। भारतीय टीम दूसरी बार टी20 एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम ने टी20 एशिया कप 2016 का फाइनल मुकाबला खेला था और तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। मौजूदा भारतीय स्क्वाड में सिर्फ दो ही ऐसे प्लेयर हैं, जो साल 2016 में हुए टी20 एशिया कप के फाइनल में खेले थे और वह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या हैं।
हार्दिक और बुमराह हैं भारतीय टीम की अहम कड़ी
9 साल बाद भारतीय टीम टी20 एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और इन 9 सालों के दौरान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अहम कड़ी बन चुके हैं। मौजूदा एशिया कप में भी इन दोनों प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक जहां टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहे हैं। इन दोनों प्लेयर्स के पास अपार अनुभव है, जो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में काम आ सकता है। ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स का फाइनल में खेलना लगभग तय लग रहा है।
टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक कुल पांच विकेट चटकाए हैं। बुमराह की गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। वहीं हार्दिक पांड्या ने चार विकेट झटके हैं।
भारतीय टीम अभी तक नहीं हारी है एक भी मैच
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को दो बार (ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से और सुपर-6 में) धूल चटाई है और फाइनल में भी उसका इरादा पड़ोसी पाकिस्तान को पटक कर ट्रॉफी जीतने का होगा। भारतीय टीम अभी तक जारी टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसने लगातार 6 मुकाबले जीतकर फाइनल में एंट्री ली है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को छोटी टीमों ने भी कड़ी टक्कर दी है।