भारत ने न्यूजीलैंड को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल, इन 2 प्लेयर्स ने लगाए दमदार अर्धशतक

भारत ने न्यूजीलैंड को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल, इन 2 प्लेयर्स ने लगाए दमदार अर्धशतक

भारतीय महिला टीम के खिलाफ वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए। इसके बाद भारतीय महिला टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही टीम आसानी से टारगेट चेज करने में सफल रही है। बारिश की वजह से मैच को देरी से शुरू किया गया था और इसे 42-42 ओवर का कर दिया गया था।

हरलीन देओल ने खेली दमदार पारी
प्रैक्टिस मैच में स्टार ओपनर प्रतिका रावल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। उन्होंने मैच में 15 रन बनाए। उनके अलावा उमा छेत्री ने 38 रनों का योगदान दिया। बाद में हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और भारतीय टीम को जीत दिलाने अहम भूमिका अदा की। हरमनप्रीत कौर ने 86 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं हरलीन ने 79 गेंदों में कुल 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। जेमिमा रोड्रिगेज ने 8 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष के बल्ले से 9 रन निकले। इन भारतीय टीम ने टारगेट को 40.2 ओवर्स में ही चेज कर लिया था।

भारतीय बॉलर श्री चरानी ने झटक लिए तीन विकेट
इससे पहले न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए अमेलिया केर ने 67 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं कप्तान सोफी डिवाइन ने 54 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। मैडी ग्रीन ने 42 गेंदों में 49 रन बनाए। इन प्लेयर्स को छोड़कर न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम 232 रनों का कम स्कोर बना सकी। भारत के लिए श्री चरानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं क्रांती गौड और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

editor

Related Articles