भूकंप के झटकों से दहला असम और जम्मू-कश्मीर, जानिए रियेक्टर स्कैल में कितनी रही तीव्रता

भूकंप के झटकों से दहला असम और जम्मू-कश्मीर, जानिए रियेक्टर स्कैल में कितनी रही तीव्रता

Earthquake:  जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में आज यानि रविवार को  भूपंक के झटकों से एक बार फिर देश की धरती हिली है। जिसके कंपन कि तीव्रता कुछ इस प्रकार मापी गयी है जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड रही वहीं असम में यह 4.2 मैग्नीट्यूड रही।

Read More:Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों पर रहेगा सूर्य का आशीर्वाद? पढ़िए अपना दैनिक राशिफल

भूकंप के झटको से घरों से बाहर आ गए लोग

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है, “डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया।

Read More:Healthy Breakfast: लंबी और हेल्दी लाइफ चाहते हैं, तो नास्ते में शामिल करे विटामिन और मिनरल्स से भरपूर 7 पौष्टिक विकल्प

Earthquake:  अधिकारियों ने बताया कि:-

अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के किसी को हानि या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लोग दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए।

editor

Related Articles