मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हडकंप

मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हडकंप

आज यानी 30 सितंबर 2025 की सुबह इंडिगो की मुंबई से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट को कुछ लोगों ने बम से उड़ाने की धमकी दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले इस खबर की जानकारी दी। पीटीआई के मुताबिक आज सुबह फ्लाइट को जैसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली सभी लोग सतर्क हो गए और एयरपोर्ट पर पूरी तरह से आपात स्थिति घोषित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन करीब 8 बजे लैंड हुई और उसमें करीब 200 लोग सवार थे। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच की और इस धमकी को झूठा पाया।

सूत्र ने क्या जानकारी दी?
आपको बता दें कि एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फ्लाइट नंबर 6E-762 में लगभग 200 लोग सवार थे जिसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को अस्पष्ट पाया। सूत्र ने यह भी बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर इस प्लेन के लिए पूर्ण आपातस्थिति घोषित कर दी गई थी। उसने आगे बताया कि फ्लाइट पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार 24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए321 नियो विमान द्वारा संचालित यह उड़ान सुबह लगभग 7 बजकर 53 मिनट पर लैंड हुई। इस संबंध में इंडिगो की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

अकसर बम से उड़ाने की मिलती है धमकी
आपको बता दें कि दो दिन पहले यानी 28 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट, स्कूल और कई दूसरे संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं उससे कुछ दिन पहले यानी 20 सितंबर को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उससे पहले भी एयरपोर्ट, स्कूल और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और ये सब फर्जी निकले हैं।

editor

Related Articles