मार्ग में लंबाई 7.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 70 लाख 50 हजार रूपये, सारवण्डी से मावलीपारा मार्ग में 09 किलोमीटर लंबाई सड़क निर्माण कार्य के लिए 05 करोड़ 23 लाख 98 हजार रूपये, कोदागांव गौठान में पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 06 हजार रूपये, शीतला मंदिर दसपुर में देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन कार्य हेतु 05 लाख 50 हजार रूपये, मावली माता मंदिर में देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन कार्य हेतु 05 लाख 50 हजार रूपये, कुलगांव में भगतसिंह घर से चरण घर तक गोवर्धन 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 55 हजार रूपये, मालगांव में देवराम घर से प्राथमिक शाला छोटेपारा तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 09 लाख 78 हजार रूपये, सिंगारभाट में बिन्नु सलाम घर से संतनेताम घर तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख रूपये, शासकीय जिला चिकित्सालय कांकेर में एसीपी कार्य हेतु 08 लाख 68 हजार रूपये, नवीन कन्या आवासीय विद्यालय परिसर सरोना में आहाता निमार्ण कार्य हेतु 08 लाख 45 हजार रूपये, धनोरा के भीमाडीह में साहू घर से उमेश घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 61 हजार रूपये, सारवण्डी में अमित पोल्ट्री फार्म से मुक्तिधाम मार्ग तक 2.0 मीटर स्पान पुलिया निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 64 हजार रूपये, बादल में गांधी चौक से नीचेपारा तक 500 मीटर सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 14 लाख 41 हजार रूपये और गोंडवाना समाज भवन भीरावाही में 02 नग हाई मास्क लाईट स्थापना हेतु 10 लाख रूपये का लोकार्पण किया जायेगा।
