अभिषेक और गिल को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, बड़े मुकाबलों से पहले दी अहम सलाह

अभिषेक और गिल को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, बड़े मुकाबलों से पहले दी अहम सलाह

भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मौजूदा एशिया कप 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 170 से अधिक रन आए हैं। वहीं शुभमन गिल जो इस टूर्नामेंट में अभिषेक के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं, उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। भारत का अगला मैच इस एशिया कप में बांग्लादेश से होगा और इस अहम मैच से पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शुभमन और अभिषेक के गुरु हैं युवराज सिंह
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से ट्रेनिंग ली है। युवराज ने उनके अंदर की क्षमता को निखारा है। अभिषेक युवराज को अपना गुरु मानते हैं। वहीं शुभमन गिल के साथ भी कुछ ऐसा ही है। उन्होंने भी युवी के साथ काफी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की है। युवराज गिल के भी गुरु हैं। आपको बता दें कि वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत के हीरो हैं। उन दोनों टूर्नामेंट में युवराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

गिल और अभिषेक को युवराज ने दी अहम सलाह
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराने के बाद युवराज सिंह ने कहा कि जैसा कोच, वैसे ही चेले। जैसे युवराज सिंह खेलते थे, वैसे ही शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भी खेलते हैं मैं अभिषेक और शुभमन को सिर्फ एक ही बात समझाना चाहता हूं कि मैच खत्म करके वापस आएं। कभी-कभी मैच बीच के ओवर में फंस जाता है। ऐसे में काफी जरूरी है कि वो अंत तक खेलें। अगर अभिषेक और शुभमन 15 ओवर खेलेंगे, तो भारत हर मैच जीतेगा। आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से पीटा था।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने की थी बेहतरीन बैटिंग
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 39 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों में 47 रन बनाए थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की पार्टरनशिप हुई। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में यह भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। वहीं पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय ओपनिंग जोड़ी के बीच 100+ रन की पार्टनरशिप हुई।

editor

Related Articles