मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया

CG News मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के सदस्य श्री अमर परचानी, श्री अर्जुन वासवानी, श्रीमती राधा राजपाल और श्री हरिराम तलरेजा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सन्त कंवर राम जी ने भक्ति के माध्यम से सत्य, अहिंसा, साम्प्रदायिक सौहार्द, विश्वबंधुत्व, मानवीय प्रेम, समता और नैतिक आचरण का संदेश आम और खास तक पहुंचाया। संत कंवर राम त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति, जीवन के मर्म को जानने वाले ऋषि, दया के सागर, दीन दुखियों, यतीमों और विकलांगों के मसीहा थे। मानव सेवा ही उनका मुख्य ध्येय था। अपंगो, नेत्र हीनों, रोगियों एवं कुष्ठ-रोगियों की सेवा अपने हाथों से करके वे स्वयं को धन्य मानते थे। सेवा के क्षेत्र में संत कंवर राम साहिब का नाम सर्वोच्च स्थान पर आता है। उनके परोपकारी एवं आध्यात्मिक जीवन ने मानव के संस्कारो में कल्याण, सर्व धर्म समभाव, परोपकार एवं मानव आदर्शों को नई दिशा प्रदान की है।

subscriber

Related Articles