मुख्यमंत्री से आईपीएस अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से आईपीएस अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

CG News मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज भिलाई स्थित निवास कार्यालय में वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री प्रभात कुमार, श्री वैंकर वैभव रमनलाल तथा वर्ष 2019 बैच के आईपीएस श्री निखिल अशोक रखेचा ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तीनों आईपीएस अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि श्री निखिल अशोक रखेचा को छावनी भिलाई सीएसपी, श्री प्रभात कुमार को छावनी सीएसपी और श्री वैंकर वैभव रमनलाल को दुर्ग सीएसपी नियुक्त किया गया है।

subscriber

Related Articles