Categories
देश

मॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कोहराम, बिहार में आज भी बरसेगा मेघ, हिमाचल में आंधी और ओले; जानें अन्य राज्यों के हाल

मॉनसून की विदाई के बाद भी देश भर के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। इसकी बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है। बिहार में जहां पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, तो वहीं पंजाब के अमृतसर के कई हिस्सों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है।

हिमाचल के लिए अलर्ट जारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश, जहां से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सितंबर के अंत तक वापस चला गया था, अब 5 अक्टूबर से एक बार फिर से बारिश के ताजा दौर की ओर बढ़ रहा है। शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें 6 अक्टूबर को छह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी से बहुत बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई। मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को सभी 12 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के लिए एक येलो चेतावनी जारी की है।

बिहार में आज भी भारी बारिश के आसार

बिहार के कई हिस्से में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की सबसे ज्यादा तीव्रता उत्तरी और पूर्वी बिहार में देखने को मिल सकती है, जहां अति भारी वर्षा की आशंका है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

वहीं, दिल्ली-NCR में आज येलो अलर्ट के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 5 से 7 अक्टूबर के बीच ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट है।