Ukraine russia news latest update: नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि यूक्रेन शांति समझौता अब ‘मौजूद नहीं’ है. पुतिन का कहना है कि यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती मौजूदा हालातों पर निर्भर करती है.
युद्ध की आहट
यूरोप में युद्ध की आहट के बीच यूक्रेन के अलगाववादी नियंत्रित इलाकों में सैनिक तैनात करने के फैसले पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश से दुनियाभर के नेता हैरान हैं. अब वे इस बात पर गौर कर रहे हैं कि कैसे इस पर अपनी प्रतिक्रिया को ज्यादा से ज्यादा प्रभावशाली बनाया जाए.
रूस के फैसले से नाराज अन्य देश
हाल ही में रूस ने यूक्रेन के कुछ हिस्सों को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद कई देश रूस के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. अमेरिका (US) ने रूस (Russia) के ऊपर आर्थिक पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है. जापान (Japan) और ब्रिटेन (UK) जैसे अमेरिका के सहयोगी देश भी रूस के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी में हैं.
हमले के लिए तैयार रूस!
Ukraine russia news latest update: रूसी संसद के ऊपरी सदन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग की अनुमति दे दी है. संसद की मंजूरी के बाद रूस के लिए यूक्रेन पर व्यापक आक्रमण का रास्ता साफ हो गया है. पुतिन ने इस संबंध में संसद के ऊपरी सदन को एक पत्र लिखा था. पुतिन ने एक दिन पहले यूक्रेन के विद्रोहियों वाले इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी.
इससे पहले, पश्चिमी देशों के नेताओं ने कहा था कि रूस के सैनिक यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिका ने रूस के इस कदम को आक्रमण बताया है.