रायगढ़, 12 अप्रैल। जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा का उनके गृहग्राम कापू में अंतिम संस्कार हुआ। भाजपा ध्वज में लिपटे श्री शर्मा के शव के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा। लोगों ने सजल नयनों के साथ उनको शोकांजलि अर्पित की।
मंगलवार शाम राजधानी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में महाप्रयाण के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शर्मा का पार्थिव देह फ्लाइट से बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे रायपुर पहुंचा। एयरपोर्ट से निकलने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राव ने दिवंगत शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। स्व. राजेश शर्मा के पार्थिव देह के साथ समाजसेवी सुनील रामदास रायपुर से कापू आए। श्री शर्मा के गृहग्राम कापू में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग पलक पांवड़े बिछाए रहे। चूंकि, राजेश शर्मा जमीन से जुड़े नेता रहे इसलिए उनके असामयिक देहावसान के शोक में कापू के लोगों ने अपने दुकानें बंद रखी। कापू के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के दौरान श्री शर्मा का पार्थिव देह भाजपा ध्वज से लिपटा था। बेटे आशु शर्मा ने मुखाग्नि दी।
शोक कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद श्रीमती गोमती साव, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, गुरूपाल भल्ला, सुभाष पांडेय, जगन्नाथ पाणिग्राही, मुकेश जैन, श्रीकांत सोमावार, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा, पार्षद कौशलेष मिश्रा, आलोक सिंह, दिबेश सोलंकी, अनुपम पाल, सुनील रामदास, अरुण कातोरे बब्बल पांडेय, शशिकांत शर्मा, घरघोड़ा से अरुणधर दीवान, प्रेम मिश्रा, सुनील ठाकुर, जशपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता तुलसी कौशिक, सुनील गुप्ता, बलराम भगत, कुनकुरी से भरत सिंह, पत्थलगांव से सुनील अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने दिवंगत श्री शर्मा को नम आंखों से अंतिम विदाई देते हुए दुख की इस विकट घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की ।