Bigg Boss Archana Gautam Eviction: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है कि शो से अर्चना गौतम (Archana Gautam) को रातों-रात घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. एक्ट्रेस को शिव ठाकरे के साथ हाथापाई करने की वजह से बाहर निकाला गया है. बताया यह भी जा रहा है कि इस हाथापाई में शिव ठाकरे घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस से मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा. इस मामले में सौंदर्या शर्मा ने भी उनका समर्थन किया. मामले पर एक्शन लेते हुए बिग बॉस ने रात के तीन बजे अर्चना गौतम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में अर्चना गौतम के फैंस ने मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
अर्चना और शिव की लड़ाई
अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की लड़ाई को लेकर फैनपेज ने दावा किया है कि शिव ठाकरे ने उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर दी थी. बदले में अर्चना गौतम ने भी जवाब दिया और बहस के बीच ही दोनों की हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद वूट की लाइव स्ट्रीमिंग भी बंद कर दी गई. कुछ लोग अर्चना गौतम वो दोबारा बिग बॉस 16 में लाने की मांग कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, अर्चना गौतम को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया. अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की जान थी और अब बिग बॉस 16 को देखना बहुत बोरिंग हो जाएगा. अर्चना गौतम को वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में दोबारा बुलाओ.
Also Read आरक्षण के मुद्दे को लेकर होगा विधानसभा का विशेष सत्र
अब्दु की वजह से हुई लड़ाई
Bigg Boss Archana Gautam Eviction आपको बता दें, अर्चना और शिव की लड़ाई का कारण अब्दु रोजिक माने जा रहे हैं. दरअसल, अर्चना गौतम ने अब्दु रोजिक को कैप्टन बनने के बाद जमकर ताने मारे थे. उन्होंने कैप्टेंसी में उन्हें मार्क्स भी 10 में से छह दिए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना गौतम ने अब्दु रोजिक को गाली भी दी, जिसकी वजह से उनके और शिव ठाकरे के बीच जमकर झगड़ा हुआ.