नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग (India metrological department-IMD) के पूर्वानुमानों के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 8 फरवरी की देर रात से बारिश हो रही है. रात से शुरू हुई हल्की बारिश जारी है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आज हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी जो पर्यटकों के लिए प्लान बनाने का अच्छा समय होगा. मौसम विभाग ने दिल्ली और आस पास के इलाकों में आज हल्की से गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है जबकि हवा की रफ्तार भी तेज होने का अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम इलाकों के अधिकांश इलाकों में 9 और 10 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.वहीं इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवातीय दबाव समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर उपर तक उठ गया है जिसके कारण उत्तर भारत में बारिश का प्रभाव देखा जा रहा ह
15 राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो लगभग पूरे उत्तर भारत में 9 फरवरी और 10 फरवरी को बारिश होगी. बारिश से लगभग 15 राज्य प्रभावित होंगे. 9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा में 9 और 10 फरवरी को बारिश को अनुमान है. पश्चचिमी विक्षोभ का चक्रवातीय परिसंचरण पाकिस्तान के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के उपर पहुंच गया है जिसके कारण उत्तर भारत का अधिकांश हिस्सा प्रभावित हो रहा है.