Raigarh News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां 30 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी अभिषेक मीना ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, प्रधान आरक्षक संजय मिंज को जिविशा रायगढ़ से जूटमिल चौकी भेजा गया है। दिलीप भानू को चक्रधरनगर थाने से कोतवाली थाना, प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत को कोवाली थाने से सायबर सेल, पंकजिनी गुप्ता को रक्षित केंद्र रायगढ़ से घरघोड़ा थाने भेजा गया है।
Also Read Urfi Javed ने दिखाई अगली ड्रेस की झलक….
Raigarh News इस आदेश में 23 आरक्षकों का भी ट्रांसफर किया गया है। उनमें विकास प्रधान, सुरेश सिदार, राजेश कुमार खांडे, प्रदीप तिवारी, साविल कुमार चंद्रा, मुकेश यादव, प्रताप शेखर बेहरा, नंदकुमार पैकरा, पुष्पेंद्र मराठा, नवीश शुक्ला, पुष्पेंद्र जाटवर समेत अन्य के नाम शामिल हैं।
यहां पढ़िए पूरी सूची..
