रायगढ़, 4 मई/ कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन जिले में बढ़ता ही जा रहा है। जिले के नागरिकों में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल व्याप्त है। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के सम्बंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज 1220 पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए हैं तो आज 4 मई को 00 मौत की पुष्टि की गई है। राहत वाली बात आज 782 लोगों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने की है लेकिन अभी भी कोरोना के आंकड़े रायगढ़ वासियों के लिए चिंता व डर का सबब बना हुआ है। ज़िले में वर्तमान तारीख तक 10148 कोरोना मरीज सक्रिय हैं
कुल सैंपल कलेक्शन
- जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कुल सैंपल टेस्ट 4076 किए गए जिसमें 1220 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
- आरटीपी सीआर से 432 ट्रूनेट से 526 और रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 3118 लोगों का सैम्पल लिया गया है।
- आज RTPCR से 118 ट्रूनेट से 108 और रैपिड टेस्ट से 994 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
डिस्चार्ज की स्थिति
- आज 782 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 129 होमआईसुलेशन से 653 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
- रायगढ़ जिले में वर्तमान तारीख तक 10148 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।
रिक्त बैड की स्थिति
- जिले में आज की स्थिति में 110 नॉर्मल बैड रिक्त हैं ऑक्सीजन युक्त 81 बैड तथा आईसीयू में 04 बैड नए मरीजों के लिए रिक्त है।
- आज जिले के सभी अस्पतालों में तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलाकर 1171 लोगों मरीजों की भर्ती प्रकिया हो चुकी है।
मृत्यु की स्थिति
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं जिनमे दिनांक 3 मई को हुई मौतों की जानकारी सम्मिलित हैं :-
पढ़े मृतकों की विस्तृत जानकारी:-