रायपुर रेल मंडल में काम के चलते 10 ट्रेन रद्द

रायपुर रेल मंडल में काम के चलते 10 ट्रेन रद्द

CG News दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर से 10 ट्रेनों को 7 से 17 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है। वहीं, चार ट्रेनों को बीच में समाप्त किया जाएगा और 7 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के लिए रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर में दोहरीकरण कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण सहित अन्य विकास कार्य करने की जानकारी दी है।

रायपुर रेल मंडल में काम के चलते 10 ट्रेन रद्द
रायपुर रेल मंडल में काम के चलते 10 ट्रेन रद्द

रेल अफसरों ने बताया कि रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के यार्ड में आधुनिकीकरण, लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन में कमीशनिंग, रायपुर -लखोली के बीच विद्युतीकरण के काम सहित अन्य विकास कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

28 अगस्त को 58 ट्रेनों को किया था कैंसिल

इससे पहले रेलवे ने राजनांदगांव कलमना रेल खंड में विकास कार्य के बहाने बीते 28 अगस्त को एक सप्ताह के लिए एक साथ 58 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। अगस्त के पहले सप्ताह यानी रक्षा बंधन पर्व के बाद से लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ में जमकर विरोध भी हो रहा है।

Also Read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का वर्चुअल शिलान्यास

रद्द होने वाली गाड़ियां

 

CG News 7 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 एवं 16 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी।

7 एवं 17 सितंबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 एवं 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 एवं 12 सितंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 एवं 13 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।

subscriber

Related Articles

2 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.