Raigarh News एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर महिला एवं नाबालिगों से संबंधित प्रकरणों के फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है । कोतवाली पुलिस द्वारा दो छेड़खानी के मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Also Read जनदर्शन में मौके पर बना दो लोगों का राशन कार्ड, आवेदिका ने कलेक्टर को कहा बहुत-बहुत धन्यवाद
Raigarh News जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.08.2022 को थाना कोतवाली में महिला द्वारा सोनू शर्मा नाम के युवक द्वारा काम करते जाते समय रास्ता रोककर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। महिला बताई कि सोनू नामक का व्यक्ति काम पर जाते समय रास्ते में रोक लेता और गंदी बांते कहकर गंदी नियत से स्पर्श करता था । दिनांक 09.08.2022 को भी रास्ते में सहेलियों के सामने छेड़खानी किया और मारने पीटने की धमकी दिया । पीड़िता के रिपोर्ट पर छेड़खानी का अपराध दर्ज कर मनचले युवक की पतासाजी किया गया जिसके सोनू वर्मा पिता छगन वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कोतरारोड़ बावली कुआं थाना कोतवाली का होना पता चला, पीड़ित महिला एवं उसकी सहेलियों ने भी आरोपी सोनू वर्मा को पहचाना । कोतवाली पुलिस आरोपी सोनू वर्मा को छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
1 Comment
Comments are closed.