उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक कार खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो बच्चों सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब पौने 6 बजे केदारनाथ नेशनल हाईवे पर कुंड और काकड़ागाड़ के मध्य उस समय हुई जब पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नदी किनारे खाई में गिर गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जबकि पांच अन्य घायल थे। सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अगस्त्यमुनि भेजा गया।
मृतक और घायलों के नाम-
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के शांति नगर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई। घायलों में मृतक की पत्नी अंजलि मौर्य (32), पुत्री अमोली (5), लखनऊ निवासी अरुण मौर्य (40), उनकी पत्नी रचना और ढाई वर्षीय पुत्री पीहू शामिल हैं।
कुंड से रुद्रप्रयाग की ओर लौट रहे थे सभी
हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी कुंड से रुद्रप्रयाग की ओर लौट रहे थे। वहीं, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने सीएमओ रुद्रप्रयाग को फोन कर घायलों को हर संभव सहयोग के निर्देश दिए।