रोजगार मेले में आज 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम मोदी…

रोजगार मेले में आज 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (13 जून) को देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. रोजगार मेला पहल के तहत ये नियुक्ति बांटे जा रहे हैं. पिछले साल जून में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी

किस ऑनलाइन मॉड्यूल से प्रशिक्षित किए जाएंगे नए उम्मीदवार?
रोजगार मेले के तहत नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग अलग विभागों और संगठनों में की जा रही हैं. जिसके लिए नवनियुक्त कर्मचारियों का चयन देशभर से किया गया है. रोजगार मेला पीएम मोदी के रोजगार बढ़ाने को प्राथमिकता देने की दिशा में बड़ा कदम है.

गौरतलब है कि बीते महीने ही पीएम मोदी की सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं और इन सालों में विपक्षी पार्टियों ने रोजगार के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है, बीजेपी नेताओं का मानना है कि 10 लाख नौकरी बांटने के बाद वह विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब दे पाएंगे.

subscriber

Related Articles