दिनांक 04/05/2021 को थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा व सहायक उप निरीक्षक अर्जुन चन्द्रा के नेतृत्व में स्टाफ कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु ग्राम बायंग, नंदेली, रानीगुढा, उसरौट की ओर रवाना हुये थे । पेट्रोलिंग दौरान पुलिस पार्टी को मुखबीर से सुचना मिला कि मांड नदी पुल के पास दो व्यक्तियों को मोटर सायकल CG 13-P-9481 में महुआ शराब रखे हुये हैं । सूचना पर पुलिस टीम मांड नदी पुल के पास उसरौट चौक पर संदेहियों के आने का इंतजार की । मुखबिर द्वारा बताये गये मोटर सायकल पर दो संदेहियों को आता देख स्टाफ उन्हें रोड़ पर रोक कर उनके बैग की तलाशी लिया गया जिसमें एक 05 लीटर जरकिन तथा एक 02 लीटर वाली कोका कोला के बॉटल में कुल 07 लीटर महुआ शराब (कीमती 840 रूपये) मिला । पूछताछ में आरोपी रामाधार भटट पिता गोविंद राम भटट उम्र 38 वर्ष और विजेन्द्र भटट उर्फ अरूण भटट पिता अर्जुन भटट उम्र 33 वर्ष दोनो साकिन सोनुमुडा बजरंगपारा चौकी जुटमिल थाना कोतवाली रायगढ से महुआ शराब 07 लीटर एवं मोटर सायकल क्र0 CG 13-P-9481 कीमती 15,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।