लॉन्च से पहले Maruti Jimny ने मचाई धूम, अगले महीने होगी कीमत का खुलासा…

लॉन्च से पहले Maruti Jimny ने मचाई धूम, अगले महीने होगी कीमत का खुलासा…

मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड एसयूवी, जिम्नी 5-डोर अगले महीने के पहले सप्ताह में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी को अपने इस नेक्सा प्रोडक्ट के लिए अब तक 24,500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की बहुत डिमांड है और इसके लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, जबकि मैन्युअल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम है. ग्राहक काइनेटिक येलो, ब्लूश ब्लैक और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शेड्स को अधिक पसंद कर रहे हैं

होगा इतना उत्पादन?

 

मारुति सुजुकी गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए नई मारुति जिम्नी के उत्पादन करेगी, जिसमें प्रति माह घरेलू बाजार के लिए लगभग 7,000 यूनिट्स सहित प्रति वर्ष लगभग 1 लाख यूनिट्स का उत्पादन होगा. फुली-लोडेड अल्फा ट्रिम का उत्पादन अधिक किया जाएगा, क्योंकि इसकी मांग अधिक है.

पावरट्रेन

Maruti Jimny 5-Doorमारुति जिम्नी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ K15B 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 105bhp की पावर और 134Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. इस एसयूवी में AllGrip Pro 4WD सिस्टम मिलता है. इसमें तीन मोड 2H, 4H और 4L मिलते हैं. साथ ही इसमें एक मैनुअल ट्रांसफर केस और एक लो-रेंज गियरबॉक्स मिलता है.

subscriber

Related Articles