वनांचल ग्राम रतनपुर में कापू थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा लगाए पुलिस जन चौपाल…. ● चौपाल में जमीन बेजा कब्जा, राशन कार्ड बनाने की शिकायतों का तत्काल कराएं निराकरण….. ● गांव में शराब बेचने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर ग्रामवासियों का जीते विश्वास…..

 

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगाए जा रहे “पुलिस जन चौपाल” के माध्यम से पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किए जाने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना कापू के नव पदस्थ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा द्वारा थाने के दूरस्थ वनांचल स्थित ग्राम रतनपुर में आज पुलिस जन चौपाल लगाया गया । थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा के साथ थाने के सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर गिरी, आरक्षक नरेंद्र कुमार पैकरा, महिला आरक्षक मंगरीता पैकरा पुलिस जन चौपाल में उपस्थित थे । चौपाल में थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को ऑनलाइन हो रही ठगी के संबंध में आने वाले फ्रॉड कॉल, ओटीपी के जरिए ठगी, इनामी कूपन, टावर लगाने के नाम पर कॉल के जरिए हो रहे ठगी पर सचेत रहने की जानकारी देकर किसी भी ऐसे कॉल का प्रत्युत्तर नहीं देने कहा गया । थाना प्रभारी द्वारा प्लेसमेंट एजेसियां गांव की लड़कियों को महानगरों में काम लगाने के नाम पर किये जा रहे शोषण पर प्रकाश डालते हुए मानव तस्करी की सूचना देने कहा गया और बताएं कि ऐसे लुभावन, प्रलोभन में नहीं आवे। उनके द्वारा महिलाओं तथा बच्चों से हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर शिक्षा को बढ़ाने ग्रामवासियों को प्रेरित किए तथा क्षेत्र में अवैध, जुआ, शराब मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले, सोना चांदी चमकाने आए बाहरी व्यक्तियों की सूचना देने कहा गया जिससे पुलिस व आमजन के बीच अच्छे संबंध स्थापित हो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही । चौपाल में ग्रामीणों द्वारा गांव के एक व्यक्ति के बेजा कब्जा तथा राशन कार्ड संबंधित शिकायत दिया गया जिसे सरपंच व गांव के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर निराकरण कराए । वहीं चौपाल में गांव में शराब बेचे जाने की सूचना पर तत्काल स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है । पुलिस की कार्यवाही देख ग्रामवासियों में संतोष का भाव है व पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

Scroll to Top