IND vs vs SL W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतरी। बीच में टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतरी जरूर, लेकिन इससे पहले की पारी समाप्त होती, अमनजोत और दीप्ति शर्मा की जुझारू पारी ने भारत को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप हुई। इतना ही नहीं अमनजोत कौर ने तो बड़ा कारनामा किया। हालांकि वे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने चूक गईं। श्रीलंका महिला टीम के साथ भारत ने जीत के लिए एक बड़ा टारगेट रखा है।
अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने संभाला मोर्चा
श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया एक वक्त केवल 124 रन पर अपने तीन विकेट गवां चुकी थी। इसके बाद अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। जैसे ही आपको हमने पहले ही बताया कि भारत का छठा विकेट 124 रन पर गिरा चुका था, लेकिन जब सातवां विकेट गिरा तो स्कोर 227 रन हो चुका था। इन दोनों बैटर ने केवल 99 बॉल पर 103 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 269 रन बनाने में कामयाब हो पाई। हालांकि बारिश के कारण मैच में देरी हुई, इसलिए 50 ओवर का मैच 47 ओवर का ही कर दिया गया।
महिला वनडे विश्व कप में दूसरी बार हुआ ये कारनामा
महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब सातवें विकेट और इसके नीचे क्रम में किन्हीं दो बल्लेबाजों ने मिलकर 100 से अधिक रनों की साझेदारी की हो। इससे पहले साल 2022 के महिला वनडे विश्व कप में भारत की पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की भागेदारी की थी। तब भी भारतीय टीम ने ही ये काम किया था, इस बार भी टीम इंडिया ने ही किया है। इस बार अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने अपना काम किया।
महिला वनडे विश्व कप में ऐसा करने वाली दूसरी बल्लेबाज बनी अमनजोत
इस बीच बात अगर अमनजोत कौर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की करते हैं, जिससे वे चूक गईं। अमनजोत कौन अब दुनिया की महज तीसरी ऐसी बल्लेबाज हो गईं हैं, जिन्होंने नंबर आठ या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए महिला वनडे विश्व कप में 50 से अधिक रन बनाए हों। इससे पहले केवल भारत की पूजा वस्त्रकार ये कारनामा किया था। साल 2022 के वनडे विश्व कप में पूजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी। अगर आज के मैच में अमनजोत 68 रन बना लेतीं तो वे पूजा का रिकॉर्ड तोड़ देतीं।
स्नेह राणा ने भी आखिर में की आक्रमक बल्लेबाजी
अमनजोत कौन ने 56 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का आया। दीप्ति शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 बॉल पर 53 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से तीन चौके आए। नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते हुए स्नेह राणा ने केवल 15 बॉल पर 28 रन बना दिए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए।