रायपुर। रायगढ़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, घटनाएं घटती है। अपहरण के केस हुई, मारपीट, गांजा, आवैध कारोबारी, नशीले पदार्थ के कारोबारी ये सब घटनाएं हुई है। इन सब में पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्य किया है. चाहे वो विधायक प्रकाश नायक के बेटे की बात हो या फिर ल भूपेश बघेल के पिताजी की बात हो।पुलिस को काम करने से किसी ने नहीं रोका है और पुलिस ने बहुत तत्परता से कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, ऐसा नहीं है कि कोई बुलडोजर चढ़ा दे…न्याय होना चाहिए, वो भी न्यायालय के द्वारा। जो अपना काम है वो खुद को करना चाहिए, दूसरों के काम मे हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर मुलायम सिंह बेलबहाड़ से माल खाली कर कोतरा रोड थाने के पास पार्किंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान विधायक के बेटे रितिक नायक ने चार-पांच युवकों के साथ मिलकर गाड़ी पर पत्थरबाजी की। गाड़ी का शीशा तोड़ने के साथ उन्होंने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी। ट्रक ड्राइवर जब शिकायत लेकर कोतरा रोड थाने पहुंचा, तो रितिक नायक दोस्तों के साथ वहां भी पहुंच गया। फिर उसने पुलिस की मौजूदगी में उसके साथ मारपीट की।
वहीं, ड्यूटी में तैनात आरक्षक एलएस राठिया ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो युवकों ने आरक्षक राठिया को भी पीट दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने मामले में कांस्टेबल की शिकायत पर विधायक पुत्र और उसके दोस्तों पर के खिलाफ धारा 294, 506 353 323 34 तहत मामला दर्ज किया है