सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक का शव बृहस्पतिवार सुबह एक शराब के ठेके के पीछे पाया गया। पुलिस ने बताया कि चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर गांव का रहने वाला महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था। सुबह ग्रामीणों को उसका शव किंदीपुर बाजार में स्थित शराब ठेके के पीछे मिला। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि दलित युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।
पति ने पत्नी को मारी गोली
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों गोरखपुर में भी हत्या का एक मामला देखने को मिला था। यहां बुधवार रात 8 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। पति ने जेल रोड पर बीच बाजार में अपनी पत्नी को गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में पत्नी को लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर शाहपुर थाने की पुलिस पहुंची। वहीं, पति मौके से फरार हो गया है। घटना शाहपुर इलाके जेल रोड की है।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
दरअसल, जेल रोड पर रहने वाले विश्वकर्मा चौहान का पत्नी ममता चौहान (30) से डेढ़ साल से झगड़ा चल रहा था। पति-पत्नी अलग-अलग रहते थे। बुधवार शाम जेल रोड के पास ही एक स्टूडियो में ममता फोटो खिंचवाने गई थी। उसी समय विश्वकर्मा चौहान पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद तमंचा निकालकर विश्वकर्मा ने ममता के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही ममता वही जमीन पर ही ढेर हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे विनायक हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।