शव लेकर जा रहे एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत…

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादस में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि एंबुलेंस की तस्वीरें देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उन्नाव और बस्ती (Basti) में हुए सड़क हादसों पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

सीएम योगी ने जताया दुख

कानपुर से मौरावां जाते वक्त पुरवा थाना क्षेत्र के तुसरौर गांव के सामने ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव व बस्ती में हुए सड़क हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.”

Scroll to Top