शहला निगार स्वास्थ्य विभाग की नयी सचिव बनायी गयी…. छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के तबादले…देखिये किन्हें क्या दी गयी है जिम्मेदारी

रायपुर कोरोना के छत्तीसग में बढ़े संक्रमण के बीच शहला निगार को स्वास्थ्य विभाग का नया सचिव बनाया गया है। शहला निगार अभी फिलहाल महिला एवं बालिस विकास विभाग के साथ-साथ समाज कल्याण, आयुक्त निशक्तजन, अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति का एडिश्नल चार्ज देख रही थी। राज्य सरकार ने शहला निगार को सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी दी है।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य में पहले से ही ACS रेणु पिल्ले भी पोस्टेड हैं। अब विभाग में दो सचिव हो गये हैं।

वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को सचिव महिला एवं वाल विकास विभाग के साथ-साथ सचिव समाज कल्याण विभाग भी बनाया गया है। रीना बाबा को ये दोनों जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से दी गयी है।

वहीं कुमार लाल चौहान को प्रमोशन के बाद नयी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग और अपर आयुक्त सरगुजा संभाग बनाया गया है। वो अभी संयुक्त सचिव वन विभाग के साथ-साथ एडिश्नल चार्ज के रूप में मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, संयुक्त सचिव कृषि विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top