रायगढ़, 25 मई 2022/ शहीद स्व. श्री नंदकुमार पटेल की नवीं पुण्यतिथि पर आज किरोड़ीमल नगर पंचायत में उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी। प्रतिमा का अनावरण उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया। इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, श्री अनिल शुक्ला, श्री अरुण मालाकार, श्री विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।