शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के पर एसिड अटैक, 10 से ज्यादा लोग घायल…

शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के पर एसिड अटैक, 10 से ज्यादा लोग घायल…

जिले के आमाबाल में शादी समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर ऐसिड फेंक दिया. घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. घायलों को भानपुरी के सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायलों का हाल जानने नारायणपुर विधायक अस्पताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिया है.

CG Newsवहींमौके पर मौजूद स्थानीय विधायक की गाड़ी में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुरी उपचार के लिए ले जाया गया. एसिड से झुलसने वालों में गांव की 7 महिलाएं सहित कुल 12 लोग घायल हुए हैं. सभी को मामूली रूप से चोट पहुंची है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने भी मौके पर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद सभी लोग सकते में हैं और फिलहाल आरोपी की तलाश लोगों से पूछताछ शुरू की जाएगी.

subscriber

Related Articles