दुर्ग के टप्पा तालाब के पास मंगलवार सुबह मिले युवक के शव की शिनाख्त हो चुकी है। युवक की पहचान मठपारा चंडी चौक निवासी प्रकाश गोंड़ (20) के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक का सोमवार देर शाम कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने युवक की हत्या करके उसके शव को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत मठपारा में टप्पा तालाब के पास मंगलवार को एक युवक की लाश देखी गई थी। आसपास लोगों से पूछताछ करने पर शव की पहचान मठपारा निवासी प्रकाश गोंड के रूप में हुई। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि प्रकाश इधर उधर घूमता रहता था और कोई स्थाई कार्य नहीं करता था। वह कभी शादी व्याह में बाजा बजाने चला जाता तो कभी मजदूरी करने जाता था। प्रकाश मठपारा में अपने मामा-मामी के घर में रहता था।
कुछ युवकों से हुआ था विवाद
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम प्रकाश वह घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस घर नहीं आया। मंगलवार सुबह उसकी लाश तालाब के किनारे देखी गई। अक्सर वह देर रात घर लौटता था, इसलिए मामा मामी ने उसकी कोई खास पूछ परख भी नहीं की। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार शाम चंडी चौक के पास प्रकाश का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस उन युवकों की तलाश में जुट गई है।
गले में मिले हैं चोट के निशान
पुलिस का कहना है कि प्रकाश गोंड के शव की जांच करने पर उसके गले में चोट के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि प्रकाश ने गले में एक मोटी सी चेन पहन रखी थी। ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी चेन को पकड़कर गला को कस दिया होगा। उसी से उसके गले में चोट के निशान आए हैं। दुर्ग कोतवाली पुलिस इस मामले कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।