रायगढ़, 17 जून 2022/ लगभग 45 दिन के लंबे ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून को जिले के सभी विद्यालय खुल गए हैं। शासन प्रशासन व विभागीय निर्देशानुसार जिला विकासखंड संकुल व विद्यालय स्तर पर 16 जून को शाला प्रवेशोत्सव मनाने के साथ-साथ ही विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ किया जाना है। जिले में शैक्षणिक व्यवस्था बनाने व प्रशासनिक कसावट लाने की दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री रमेश देवांगन द्वारा रायगढ़ के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में विद्यालय की स्वच्छता, समय सारणी, दैनंदिनी, शिक्षक एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, बच्चों का नामांकन व प्रवेश, बालवाड़ी, मध्यान्ह भोजन, शालेय पंजियों का संधारण, पुस्तकालय तथा प्रयोग शाला के रख-रखाव आदि संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रायगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल चांदमारी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक इंदिरा बालक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।












