संजू सैमसन ने जड़ा ऐसा छक्का, श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या ने पकड़ लिया सिर

संजू सैमसन ने जड़ा ऐसा छक्का, श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या ने पकड़ लिया सिर

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बहुत ही दमदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब फाइनल से पहले भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंकाई टीम से हो रहा है और इस मैच को जीतकर भारतीय टीम आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 23 गेंदों में कुल 39 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे हैं।

संजू सैमसन ने जड़ा दमदार छक्का
वानिंदु हसरंगा के ओवर में संजू सैमसन एक कदम आगे बढ़ाते हैं और गेंद पर करारा प्रहार करते हैं। गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पार चली जाती है और सभी फील्डर्स बस दर्शक बनकर उसे जाते हुए देखते हैं। स्टेडियम में भारतीय फैंस बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम के कोच सनथ जयसूर्या इस छक्के के बाद बहुत ही निराश दिखाई देते हैं और वह अपना सिर पकड़ लेते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एशिया कप 2025 के तीन मैचों में आई बल्लेबाजी
संजू सैमसन मौजूदा एशिया कप में भारतीय टीम के लिए सभी 6 मैचों में खेले हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी सिर्फ तीन मैचों में ही आई है। उन्होंने अभी तक टी20 एशिया कप में 39, 13 और 56 रनों की पारियां खेली हैं। ओमान के खिलाफ मैच में उन्होंने दमदार अर्धशतक लगाया था।

भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में बना चुके 900 से ज्यादा रन
संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2015 में T20I क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह खराब फॉर्म की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे। बाद में उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में वापसी कर ली है। वह अभी तक भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में 969 रन बना चुके हैं।

editor

Related Articles