सरकारी कर्मचारियों की DA बढ़ाने पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

सरकारी कर्मचारियों की DA बढ़ाने पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

सरकारी कर्मचारी डीए को लेकर काफी उम्मीद लगाकर रखते हैं. अब डीए को लेकर अहम जानकारी सामने आई है और मोदी सरकार जल्द ही डीए को लेकर अहम ऐलान भी कर सकती है. दरअसल, आने वाले दिनों में डीए में इजाफा देखने को मिल सकता है. केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ा सकती है. अभी डीए 42 फीसदी है. वहीं तीन फीसदी डीए को बढ़ाए जाने से यह 45 फीसदी हो जाएगीसरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया जाता है. इस बीच कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो के जरिए जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है. श्रम ब्यूरो, श्रम मंत्रालय की एक शाखा है. वहीं सरकारी कर्मचारियों को डीए का काफी लाभ भी मिलता है.

subscriber

Related Articles