ग्राम बोडराबांधा में रविवार को अखिल भारतीय गोंड समाज का महाअधिवेशन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के विकास और उनके हितों के सरंक्षण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जिले के सुरसाबांधा, कदलीमुड़ा एवं डोंगरी गांव में फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है। इससे वैल्यू एडिशन में वृद्धि होगी। आदिवासी समाज की लंबित मांग पेशा एक्ट को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि सरकार इसे लागू करने ड्राफ्ट का अध्ययन कर रही है।
16 विभागों की रिपोर्ट आने के बाद इसे लागू किया जाएगा। साथ ही इस एक्ट को लेकर दिगर समाज को भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। पेशा एक्ट लागू होने के बाद जो समिति बनेगी, उसमें अन्य समाज का भी स्थान रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 21 हजार आदिवासियों को वन अधिकार पत्र दिया गया है। उन्होंने समाज की मांग पर कचना धुर्वा गोंडवाना समाज भवन के लिए एक करोड़ सात लाख ₹7 हजार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान करने कलेक्टर को निर्देशित किया। वहीं राज्य स्तर की समस्याओं के लिए उसे राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए।
सामाजिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा
विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि आज भी वे पुराने दिन याद है जब क्षेत्र के लोगों का पूर्व मुख्यमंत्री श्याम भैया के साथ आत्मीय संबंध रहा है। ऐसा ही संबंध आज भूपेश बघेल का समाज के लोगों के साथ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सीएम प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने सामाजिक भवन के लिए 10 लाख देने की भी घोषणा की।