रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रेलवे से 10 पैसेंजर ट्रेनों को रदद् करने के फैसले को वापस लेकर उन्हे बहाल करने की मांग की है। सीएम ने रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष को इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन यथावत रखने के लिए पत्र लिखा है।
सीएम ने कहा है कि इनमें 8 पैसेंजर ट्रेन छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती है, परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है, बता दें कि रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रदद् करने के लिए आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लोकल ट्रेनों का परिचालन 1 माह तक बंद करने का फैसला लिया है।