पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक सुमन कुमारी तेतू गोपी नाम एक्ट्रेस सेक्स रैकेट में दलाल के रूप में काम कर रही थी। पुलिस के मुताबिक उन्हें आरे कॉलोनी इलाके स्थित रॉयल पाम होटल में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। सोशल सर्विस ब्रांच ने सूचना के आधार पर फर्जी कस्टमर सुमन कुमारी के पास भेजा। सुमन कुमारी ने फर्जी कस्टमर से डील की, जिसमें उसने हर माडल के 50 से 80 हजार रुपए मांगे। सुमन कुमारी ने फर्जी कस्टमर को होटल में भेजा। जहां मॉडल्स पहले से मौजूद थीं। टीम ने मौके से पैसे लेते हुए सुमन कुमारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, साथ ही 3 मॉडल्स का रेस्क्यू किया
पुलिस ने भेजा फर्जी कस्टमर
सुमन कुमारी ने पुलिस के फर्जी कस्टमर को आरे कॉलोनी में स्थित रॉयल पाम होटल भेजा. यहां मॉडल्स पहले से मौजूद थीं. इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही पैसे लेते हुए सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. होटल से 3 मॉडल्स को भी रेस्क्यू किया गया.
स्ट्रगल के दौर से गुजर रही थीं मॉडल्स
पुलिस के मुताबिक सुमन कुमारी एक भोजपुरी एक्ट्रेस है, जो कस्टमर्स को मॉडल सप्लाई करती है. ये मॉडल्स फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आई थीं, स्ट्रगल के दौर से गुजर रहीं इन मॉडल्स को पैसों की जरूरत थी. सुमन कुमारी ने इनसे कॉन्टेक्ट कर उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया.
6 साल से मुंबई में है आरोपी सुमन
Mumbai मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच के मुताबिक सुमन कुमारी 6 साल से मुबई में रह रही है, लेकिन वो इस सेक्स रैकेट के कारोबार में कब से है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.