हारकर भी भारतीय टीम ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में कर डाला अनोखा कमाल

हारकर भी भारतीय टीम ने तोड़ा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में कर डाला अनोखा कमाल

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा और इसी के साथ सीरीज 1-2 से गंवा दी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 412 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम स्मृति मंधाना के शतक के बाद भी 369 रन बना पाई और टारगेट से थोड़ा पीछे रह गई।

भारतीय टीम ने मैच हारने के बाद भी बनाया 369 रन
भारतीय महिला टीम ने मैच हारने के बाद भी वनडे में कमाल कर दिया है, क्योंकि 369 रन महिला वनडे क्रिकेट में मैच हारने के बाद भी सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय महिला टीम से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका महिला टीम के नाम था। साउथ अफ्रीकी टीम ने साल 2024 में भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे मैच में 321 रन बनाए थे, जो मैच हारने पर सबसे बड़ा स्कोर भी था। अब भारत ने साउथ अफ्रीका का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

स्मृति मंधाना की दमदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब प्रतिका रावल सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हरलीन देओल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। बाद में स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों प्लेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन मेगन शट ने हरमनप्रीत को आउट करके साझेदारी को तोड़ दिया। वह मैच में 52 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी तरफ मंधाना ने तेजी के साथ रन बनाना जारी रखा और उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में ही शतक जड़ दिया, जो भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक है।

स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट के 63 मैचों में कुल 125 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और पांच छक्के लगाए। दीप्ति शर्मा ने भी भारतीय टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की। उन्होंने 58 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। लेकिन ताहलिया मैग्राथ की गेंद पर वह आउट हो गईं। स्नेह राणा ने 41 गेंदों में 35 रन बनाए। भारतीय टीम ने 47 ओवर में कुल 369 रन बनाए।

बेन मूनी ने लगाया शतक
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 75 गेंदों में कुल 138 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा एलिसा हीली (30 रन), जॉर्जिया वॉल (81 रन), एलिस पैरी ने 68 रनों की पारियां खेली और इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई महिभारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत में अच्छा किया, लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाईं और उसे हार मिली और टीम 412 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

editor

Related Articles