32 Billion Fraud 2025: राजधानी स्थित ठिकानों पर छापा मारने पहुंची STF रह गई दंग, देशभर में 32 अरब की ठगी

32 Billion Fraud 2025: राजधानी स्थित ठिकानों पर छापा मारने पहुंची STF रह गई दंग, देशभर में 32 अरब की ठगी

32 Billion Fraud 2025: राजधानी स्थित ठिकानों पर छापा मारने पहुंची STF रह गई दंग, देशभर में 32 अरब की ठगी दुबई में ठगी का मुख्यालय बनाकर देशभर में हजारों लोगों से 32 अरब की ठगी करने वाली गैंग की दिल्ली स्थित दो पेमेंट एग्रीगेटर फर्मों के ठिकानों पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की है। इसके अलावा ये कार्रवाई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ठिकानों पर भी की गई। देर रात तक चली सर्चिंग में रेनेट और काइनेट नामक फर्मों के दफ्तर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आईये जानते है ठगी की सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana:पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए करे आवेदन

Fraud of 32 billion

एसटीएफ ने ये कार्रवाई राजधानी स्थित ठिकानों पर भी की। देर रात तक चली सर्चिंग में रेनेट और काइनेट नामक फर्मों के दफ्तर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ये फर्म 32 अरब की ठगी करने वाली गैंग के लिए बिचौलिए का काम करती थीं। यानी ठगी का पैसा पहले इन फर्मों के खातों में भेजा जाता था। वहां से यह कमीशन काटकर बाकी रकम बताए खातों में भेजी जाती थी। सूत्रों के मुताबिक, 500 करोड़ से ज्यादा रुपए इन फर्म के माध्यम से इधर-उधर किए गए हैं। ट्रांजेक्शन डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही सम्पूर्ण जानकारी सामने आएगी।

Not registered in RBI

RBI में रजिस्टर्ड नहीं एसटीएफ की टीम को कर्मचारियों ने खुद को अधिकृत पेमेंट एग्रीगेटर फर्म बताया। एसटीएफ ने जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से इन दोनों फर्मों की डिटेल मांगी तो पता चला कि दोनों ही पंजीकृत नहीं हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड नहीं है।

यह भी पढ़े: Sub Engineer के पदों पर निकली भर्ती उलझी अब विवादों में फैसला तय करेगा तकनीकी भर्तियों का भविष्य देखे किसे मिलेगी नौकरी

Chinese loan app also got money

चाइनीज लोन एप का भी पैसा आया इन फर्मों में हजारों ट्रांजेक्शन के जरिए अरबों रुपए आए। कुछ ट्रांजेक्शन की पड़ताल में पता चला कि चाइनीज लोन ऐप से, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड सहित अन्य ठगी का पैसा आता था। दरअसल, पेमेंट एग्रीगेटर एक थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोसेसर है। व्यवसायों के लिए ऑनलाइन पेमेंट लेने की प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और आसान बनाता है। चाइनीज एप से आया पैसा।

 

administrator

Related Articles