1 से 3 सितम्बर तक कुश्ती एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता*
समारोह के अंतर्गत 1 से 3 सितम्बर तक मोतीमहल परिसर में कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कलेक्टर ने बताया कि चक्रधर समारोह रायगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने वाला आयोजन है। इसमें जहां शास्त्रीय और लोक कलाओं का अद्भुत संगम देखने मिलेगा, वहीं नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा।