मुंबई में शिवड़ी रेलवे स्टेशन पर मोटरमैन की समझदारी से खुदकुशी करने पहुंचे एक शख्स की जिंदगी बच गई. पूरी घटना का वीडियो भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है.
इसमें देख सकते हैं कि ट्रेन आने के चंद सेकंड पहले एक शख्स ट्रैक पर पहुंचा और लेट गया. ट्रेन भी कुछ मीटर की दूरी पर है मगर मोटरमैन ने शख्स को पटरियों पर लेटा देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रैक लगा दिए. कुछ पल के लिए लगता है कि शख्स की जान नहीं बचेगी और ट्रेन उसपर चढ़कर निकल जाएगी, मगर तभी चमत्कार होता है.
रेलवे ने शेयर किया वीडियो
रेलवे द्वारा शेयर किए वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन चमत्कारिक रूप से शख्स के बिल्कुल करीब में आकर रुक जाती है. दूसरी तरफ आरपीएफ के जवान भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उसे तुरंत वहां से हटा दिया. जवान उसे पटरियों से उठाकर प्लेटफॉर्म पर ले आए. रेलवे ने ट्वीट के साथ बताया कि ‘मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य: मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई.’ ट्वीट के साथ एक भावुक संदेश भी देते हुए कहा गया- आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है.
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1477620643243851777?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1477620643243851777%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F