IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला, जानिए कब और कैसे देखें मैच

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला, जानिए कब और कैसे देखें मैच

IND vs AFG भारत और अफगानिस्तान की टीमें चौथी बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। अब खेले गए तीनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। उसने अफगानिस्तान को 2010 में सात विकेट, 2012 में 23 रन और 2021 में 66 रन से हराया था।

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला, जानिए कब और कैसे देखें मैच
IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला, जानिए कब और कैसे देखें मैच

भारत और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर-4 राउंड में गुरुवार को आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह अंतिम मैच है और दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करना चाहेंगी। टीम इंडिया को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से हार मिली थी। वहीं, अफगानिस्तान को पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान ने हराया।

भारत और अफगानिस्तान की टीमें चौथी बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। अब खेले गए तीनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। उसने अफगानिस्तान को 2010 में सात विकेट, 2012 में 23 रन और 2021 में 66 रन से हराया था। पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मैच होगा।

कब होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच?

भारत और अफगानिस्तान मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला?

भारत और अफगानिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर यह मैच देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

Also Read Google Doodle Today: Google ने डूडल के साथ संगीत उस्ताद को श्रद्धांजलि दी

फ्री में कैसे देखें मैच?

IND vs AFG डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं।

subscriber

Related Articles