आज से हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज

रायपुर, भोपाल। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। दरअसल देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते केंद्र ने आज से बूस्टर डोज लगाए जाने का ऐलान किया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तैयारी पूरी किए हैं।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है और वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं।

 

रायपुर में 37 केंद्रों होगा टीकाकरण

आज से देशभर में बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो रही है। इधर रायपुर में बूस्टर डोज लगाने के लिए 37 केंद्रों बनाए गए हैं। इनमें मेकाहारा, शहीद स्मारक भवन सहित 36 सरकारी केंद्र शामिल है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट, SP कार्यालय में फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा। निजी अस्पताल में भी बूस्टर डोज लगाया जाएगा।

Scroll to Top