देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित,ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को रक्षा मंत्री ने ट्विटर के जरिए बताया, मैं आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं. होम क्वारंटाइन में हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें.कोविड-19 अब संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में कोरोना बम (Covid Case in Supreme Court) फूटा है. सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के 7 जज और करीब 250 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमितों में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल हैं. फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही कुछ स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Scroll to Top