धमतरी: daily needs items Price मुनाफाखोर संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगने की अपवाह के चलते लोगों की जेब में डाका डाल रहे हैं। बता दें जिले में राशन सहित दूसरे सामानों की कालाबाजारी शुरू हो गई हैं ग्राहकों को बाहर से सामान नहीं आना बताकर लगातार जरूरी सामानों के दाम बढ़ाते जा रहे हैं। अरहर दाल 110 रुपए किलो तक बिक रही है। साथ ही आलू, प्याज समेत दाल, तेल, आटे की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। सभी समानों के दामों में 5 से 10 रुपए तक प्रति किलो दाम बढ़ा दिए हैं।
असल में लॉकडाउन के आशंका के चलते थोक व्यापारी गोदाम और घरों में जमाखोरी कर रखी है। ऐसे में मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को घर चलाने में परेशानियां हो रही है, जिसके चलते आम लोग जिला प्रशासन से जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। वहीं मामले में कलेक्टर जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।