नई दिल्ली. Why Share Market Is Falling: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट आई है. गुरुवार को वीकली एक्सपायरी थी और निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी दोनों में एकतरफा गिरावट देखी गई. BSE सेंसेक्स पिछले तीन दिनों में 1835 अंक गिर चुका है. Nifty 50 की बात करें तो 550 अंक टूट गया है. इसी तरह बाकी इंडेक्स भी लाल रंग में ही चल रहे हैं. इसकी वजह मुनाफावसूली के साथ-साथ मिडल ईस्ट में राजनीतिक तनाव के चलते ऑयल मार्केट्स में भय और FIIs द्वारा पैसा निकालना बताया जा रहा है.
विदेशी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये सब फैक्टर भारतीय बाजार को भी बुरी तरह से प्रभावित करेंगे या नहीं. उधर, अमेरिकी बेंचमार्क का 10-वर्षीय नोट यील्ड बुधवार को बंद होने से पहले 1.902 फीसदी बढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
अलग तरह की मंदी
इकॉनोमिक्स टाइम्स के अनुसार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के वी के विजयकुमार (V K Vijayakumar) ने अमेरिकी बाजार में एक अलग तरह की मंदी की प्रवृत्ति देखी है. इसमें नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) नवंबर 2021 के उच्चतम स्तर से 10.7 प्रतिशत नीचे चल रहा है, जबकि इसका ब्रॉडर बाजार Russel 2000 52-सप्ताह के निचले स्तर पर खड़ा है.
निफ्टी 181 अंक नीचे
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181 अंक गिर कर 17,757 पर बंद हुआ। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट में हैँ। निफ्टी ने 17,943 का ऊपरी और 17,648 का निचला स्तर बनाया। यह 17,921 पर खुला था। इसके 50 शेयर्स में से 15 बढ़त में और 35 नीचे बंद हुए।
एशियन पेंट्स, बजाज भी नीचे
निफ्टी के गिरने वाले स्टॉक में प्रमुख रूप से इंफोसिस, बजाज ऑटो, डिवीज लैब, बजाज फिनसर्व रहे। बढ़ने वाले शेयर में टाटा कंज्यूमर, पावरग्रिड, ग्रासिम, एयरटेल रहे। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 656 पॉइंट्स गिर कर 60,098 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंक नीचे 17,938 पर बंद हुआ।
दूसरे हाफ में आसान होगी राह
विजयकुमार ने हालांकि कहा कि जरूरी नहीं कि भारत में भी ऐसा ही देखने को मिले, लेकिन निवेशकों को सावधान रहना होगा. सावधान इसलिए, क्योंकि वैश्विक मुद्रास्फीति बढ़ रही है और मौद्रिक स्तर पर सरकारों की सख्ताई की हवा निवेशकों के सामने उसी तरह का काम करेगी, जैसे सामने से चल रही तेज हवा. ये स्थिति साल के दूसरे हाफ (Second Half) में थोड़ी ठीक हो सकेगी, वह भी तब जबकि सल्पाई के व्यवधान (Supply Disruptions) कम होते हैं और मुद्रास्फीति की दर में कमी आती है.
53 अंक नीचे खुला था बाजार
सेंसेक्स आज 53 पॉइंट्स नीचे 600,45 पर खुला था। दिन में इसने 600,45 का ऊपरी और 59,068 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 22 गिरावट में और 8 बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक, डॉ. रेड्डी हैं।
विप्रो, टेक महिंद्रा गिरावट में
इनके अलावा नेस्ले, विप्रो, टेक महिंद्रा, HDFC, TCS और सन फार्मा भी गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, मारुति, टाटा स्टील और एयरटेल हैं।